हैदराबाद :थिएटर से उतरने के बाद फिल्म टीवी पर आती थी, लेकिन सोशल मीडिया युग में अब ऐसा नहीं है. आज के दौर में फिल्म पहले थिएटर और फिर ओटीटी पर आती है और उसके बाद लोगों को घर-घर टीवी पर देखने को मिलती है. अब एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें हम आपको बता रहे हैं कि थिएटर से उतरने के बाद नेटफ्लिक्स स्ट्रीम हुईं साल 2024 में अब तक रिलीज हुई इन बॉलीवुड फिल्मों को कितने व्यूज मिले हैं.
फाइटर
बता दें, 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर हवाई एक्शन फिल्म फाइटर नेटफ्लिक्स पर इस साल सबसे ज्यादा देखी गई है. पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म बनाई है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 14 मिलियन सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं.
लापता लेडीज
वहीं, आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन वाली फिल्म लापता लेडीज ने ओटीटी की दुनिया में धमाल मचा दिया है. इस फिल्म सोशल ड्रामा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 13.95 मिलियन व्यूज मिले हैं. शॉकिंग बात यह है कि लापता लेडीज ने साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म एनिमल को व्यूज के मामले में पछाड़ दिया है.
एनिमल
1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर दमदार फिल्म एनिमल थिएटर से उतरने के बाद नेटफ्लिक्स पर आई और इसे 13.60 मिलियन व्यूज मिले हैं.
शैतान