दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कर्नाटक की डॉ. श्रुति हेगड़े ने बढ़ाया भारत का गौरव, जीता मिस यूनिवर्सल पेटिट का टाइटल - Dr Shruti Hegde

Dr. Shruti Hegde: कर्नाटक की डॉ. श्रुति हेगड़े ने हाल ही में अमेरिका में आयोजित ब्यूटी कॉम्पिटीशन में मिस यूनिवर्सल पेटिट 2024 टाइटल जीता. उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 10:55 PM IST

Dr. Shruti Hegde
डॉ. श्रुति हेगड़े (ETV Bharat)

हैदराबाद: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी की डॉ. श्रुति हेगड़े ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित ब्यूटी कॉम्पिटिशन में मिस यूनिवर्सल पेटिट 2024 टाइटल जीता. सिरसी तालुक के मुंडीगेसर की रहने वाली श्रुति, कृष्णा हेगड़े और कमला की बेटी हैं. वह इससे पहले मिस कर्नाटक रनर-अप, 2018 में मिस साउथ इंडिया विनर रह चुकी हैं. उन्होंने 2023 में मिस एशिया इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता. अब उन्हें यूएसए में मिस यूनिवर्सल पेटिट का ताज पहनाया गया है.

40 देशों की सुंदरियों ने लिया हिस्सा

कई सुंदरियों को पछाड़ने वाली डॉ. श्रुति का कॉम्पिटिशन फ्लोरिडा में 6 से 10 जून तक आयोजित इस ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भारत समेत कुल 40 देशों की सुंदरियां शामिल थीं. कॉम्पिटिशन में नेशनल ड्रेस, स्विमिंग ड्रेस, क्वेश्चन आंसर, पर्सनालिटी इंटव्यू के कई राउंड हुए. हर चीज में बेहतर परफॉर्मंस कर श्रुति हेगड़े ने इसमें बाजी मारी.

एमबीबीएस हैं डॉ. श्रुति हेगड़े

हुबली से एमबीबीएस करने वाली डॉ. श्रुति हेगड़े स्किन स्पेशलिस्ट बनने की चाहत लेकर तुमकुर में एमडी की पढ़ाई कर रही हैं. वह भरतनाट्यम कलाकार भी हैं और दुबई, मालदीव, भूटान जैसे देशों में परफॉर्म कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ सीरियल, कन्नड़ फिल्में और वेब सीरीज में भी काम किया है. साथ ही डॉ. श्रुति हेगड़े ने ईटीवी भारत से अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, 'मैं मिस यूनिवर्सल पेटिट जीतकर बेहद खुश हूं. मिस यूनिवर्सल और मिस वर्ल्ड की तरह मिस यूनिवर्सल पेटिट भी एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है. अगर आपकी हाइट कम है, तो भी आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. 2009 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में वे लोग हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी हाइट 5.6 सेमी से कम है. यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है. पिछले दो-तीन महीने से इस प्रतियोगिता की तैयारी करने के बाद पुरस्कार जीतकर मैं बेहद खुश हूं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details