दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंतजार खत्म: धांसू पोस्टर संग 'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज डेट आउट, जानें कब-कहां देखें ये क्राइम थ्रिलर - Mirzapur Season 3 - MIRZAPUR SEASON 3

Mirzapur Season 3 Release Date OUT : भारत की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 की आज 11 जून को रिलीज डेट आ गई है. जानिए कब और कहां देख सकेगे गुड्डू और कालीना भैय्या का नया बवाल.

Mirzapur Season 3
'मिर्जापुर सीजन 3' (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 4:06 PM IST

मुंबई : देश की सबसे चर्चिच वेब-सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 के धमाके के बाद बाद अब मिर्जापुर सीजन 3 भी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज डेट आज 11 जून को सामने आ गई है. अब तक कहा जा रहा था कि मिर्जापुर सीजन 3 जुलाई में रिलीज होगी, लेकिन आज 11 जून को इसकी स्ट्रीम डेट सामने आ गई है. मिर्जापुर सीजन 3 प्राइम वीडियो पर कब रिलीज होगी जानिए.

पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर और विजय वर्मा स्टारर मिर्जापुर 3 एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मिर्जापुर 3 में नए चेहरे भी दिखाई देंगे. वहीं, कई बार रिलीज डेट ना मिलने के कारण दर्शकों की दिलचस्पी सीरीज को देखने के लिए बढ़ती गई. एक्सेल एंटरटेनमेंट साल 2022 से मिर्जापुर 3 को बना रहा है.

कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3?

वहीं, मिर्जापुर 3 के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स और इंस्टाग्राम पंकज त्रिपाठी और अली फजल की तस्वीरें शेयर की थी. आज 11 जून को सीरीज का पोस्टर शेयर कर लिखा है, कर दिया प्रबंध और मिर्जापुर 3 आगामी 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. सामने आए सीरीज के पोस्टर में फिल्म की सभी स्टारकास्ट का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है.

इससे पहले अली फजल का एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें वह हाथ में एक लठ लिए हुए दिख रहे थे और इसके कैप्शन में लिखा था, ठंडा रहिए, गरम तो तापमान और मिर्जापुर 3 के कमेंट्स भी हैं. वहीं, गुड्डू भैया (अली फजल) के पोस्टर के कैप्शन में लिखा था, ठहरिए बस कुछ दिन और... यानि अब जल्द ही रिलीज डेट आने वाली है.

मिर्जापुर सीजन 3 में क्या दिखेगा?

मिर्जापुर 2 का बड़ी ही नाटकिय ढंग से एंड हुआ था. वहीं, मिर्जापुर 3 में उन सभी घटनाओं को जारी रखा जाएगा, जिसमें गुड्डू भैया (अली फजल) के हाथों हुई मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत के बाद कालीन भैया ( पंकज त्रिपाठी) ने शरद (अंजुम शर्मा) से गठजोड़ कर लिया था. अब कालीन, गुड्डू, शरद, बीना, गोलू और शत्रुघ्न के बीच सत्ता हासिल करने की लड़ाई देखने को मिलेगी, जो बहुत भयंकर होने जा रही है. मिर्जापुर सीजन 3 को गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :

कमल हासन की 'ठग लाइफ' से अली फजल का साउथ सिनेमा में डेब्यू, एक्टर ने शुरू की शूटिंग - Ali Fazal


ढूंढो तो जानें... नए पोस्टर में छुपी है 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट, मेकर्स ने फैंस को दी अनोखी पहेली - Mirzapur 3 Release Date


Last Updated : Jun 11, 2024, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details