दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कब-कहां शुरू होगा मेट गाला 2024, क्या है थीम, कौन हैं गेस्ट, भारत के लिए इस बार क्या है खास? - Met Gala 2024 - MET GALA 2024

Met Gala 2024 : दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2024 की शुरुआत होने जा रही है. यहां जानें मेट गाला 2024 कब और कहां शुरू होने जा रहा है. क्या है इस बार की थीम और कौन हैं स्टार गेस्ट यहां जानें इवेंट से जुड़ी खास बातें.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 11:12 AM IST

मुंबई :दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर फैशन इवेंट मेट गाला एक बार शुरू होने जा रहा है. यह फैशन इवेंट दुनियाभर में अपनी अजीबो-गरीब फैशन ड्रेस के लिए चर्चा में बना रहता है. इसमें बॉलीवुड की कई जैसे एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. इस बार भारत की ओर से मेट गाला 2024 में कुछ होगा भी नहीं जानेंगे. मेट गाला 2024 की 6 मई यानि आज से शुरू हो रहा है. मेट गाला न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ ऑर्ट में होने जा रहा है.

कितने बजे शुरू होगा मेट गाला 2024?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट गाला 2024 अमेरिका में 6 मई की शाम 5.30 बजे शुरू होने जा रहा है और रात 8 बजे तक इसका प्रसारण होगा. हर स्टार गेस्ट को उसके टाइम स्लॉट के अनुसार रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिलता है.

थीम और ड्रेस कोड क्या है?

मेट गाला 2024 की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' है. इस थीम के अनुसार वर्ल्डवाइड सेलेब्स ऐतिहासिक कॉस्ट्यूम्स में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. इवेंट के सभी गेस्ट के लिए 'द गार्डन ऑफ टाइम' ड्रेस कोड चुना गया है, जिसका नाम जेजी की 1962 की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है.

कौन करेगा इसे होस्ट ?

मेट गाला 2024 को-चेयरमैन अन्ना विंटोर संग जेनिफर लोपेज, हॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस जेंडाया, 'थॉर' एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ और रैपर-सिंगर बैड बन्नी होस्ट करेंगे.

Met Gala 2024 के गेस्ट

मेट गाला 2024 में कन्फर्म गेस्ट की बात करें तो इसमें जेंडाया, जेनिफर लोपेज, बैड बन्नी और क्रिस हेम्सवर्थ हैं. वहीं, भारत से स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट इसमें भाग लेने जा रही हैं. यह दूसरी बार है, जब आलिया भट्ट इस इवेंट में अपना जलवा दिखाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें तकरीबन 400 स्टार गेस्ट शामिल होने वाले हैं. गौरतलब है कि इस इवेंट की गेस्ट लिस्ट सीक्रेट होती हैं.

ये भारतीय ले चुके हैं हिस्सा

मेट गाला जैसे पॉपुलर फैशन इवेंट में बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, कंगना रनौत हिस्सा ले चुकी हैं. वहीं, आलिया भट्ट दूसरी बार इस इवेंट में जा रही हैं.

कहां देखें मेट गाला 2024 लाइव?

फैशन मैगजीन वोग इस इवेंट को आयोजित करता है, जिसका सीधा प्रसारण नहीं होता है. इसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित वोग के सोशल मीडिया चैनलों पर देख सकते हैं. भारत में इसे 7 मई दोपहर 3.30 से देखा जाएगा. वोग लगातार चौथे साल इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहा है. होस्ट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले साल इसमें ला ला एंथोनी, डेरेक ब्लासबर्ग, एम्मा चेम्बरलेन और क्लो फाइनमैन शामिल थ.

ये भी पढ़ें :

WATCH : मेट गाला 2024 में जादू चलाएंगी उर्फी जावेद!, 3D ब्लैक बटरफ्लाई गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल - Uorfi Javed Met Gala 2024


WATCH: मेट गाला 2024 में शामिल होने के लिए तैयार आलिया भट्ट, न्यूयॉर्क के लिए हुई रवाना - Alia Bhatt


Met Gala में इस साल नहीं दिखेंगी 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा, सामने आई ये वजह - Priyanka Chopra Met Gala 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details