मुंबई:सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन इवेंट की रॉयल झलक के साथ सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें वह मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में चल रही है.
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग बैश में मनीष मल्होत्रा ने ली ईशा अंबानी संग सेल्फी, यहां देखिए झलक - मनीष मल्होत्रा ईशा अंबानी सेल्फी
Manish Malhotra shares Selfie With Isha Ambani : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में जामनगर पहुंचे मनीष मल्होत्रा ने ईशा अंबानी संग सेल्फी शेयर कर फैंस को पार्टी की लेटेस्ट झलक दिखाई है, देखिए यहां.
Published : Mar 2, 2024, 5:48 PM IST
सेल्फी में कैद हुए जेफ लीथम, मनीष मल्होत्रा और ईशा अंबानी
मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर ईशा अंबानी के साथ सेल्फी शेयर कर कैप्शन में लिखा 'ऑल अबाउट लास्ट नाइट एंड वर्किंग नाइट्स'. शेयर्ड सेल्फी में मनीष मल्होत्रा के साथ ईशा अंबानी और जेफ लीथम मुस्कुराते हुए तस्वीर के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इस ग्रैंड पार्टी की तैयारियों में मदद के लिए एक दिन पहले ही गुजरात के जामनगर पहुंच गए थे.
मनीष मल्होत्रा ने दिखाई इवेंट की रॉयल झलक
सेल्फी के साथ ही मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर इवेंट से रॉयल तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की है. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सेलिब्रिटी डिजाइनर ने लिखा 'मिसेज नीता अंबानी के मार्गदर्शन में जामनगर में रचनात्मक भारतीय कलात्मकता अपने सबसे अच्छे रूप में है. शेयर्ड तस्वीरों की रॉयल झलक हैरत में डालने वाली है. इनमें से एक में हाथी के आकार के दरवाजे के हैंडल हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दीवारों की खूबसूरती है, जिसे मोर और बंदरों की चित्रकारी के साथ सजाया गया है. इसके साथ ही अन्य तस्वीरों में फ्लावर डेकोरेशन की झलक है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्रैंड फंक्शन में शामिल होने के लिए देश-दुनिया की तमाम मशहूर हस्तियां गुजरात के जामनगर में हैं.