मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बुधवार देर शाम को अपने पिता अनिल कुलदीप मेहता के निधन के बाद एक बयान जारी किया. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम अनिल अरोड़ा बताया गया था, लेकिन एक्ट्रेस के आधिकारिक बयान में मेंशन किए गए पिता के नाम ने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित कर दिया है. यूजर्स मलाइका अरोड़ा के पिता के सरनेम को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर सवाल कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा का बयान
बीते बुधवार देर शाम को मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर परिवार की ओर से पिता के निधन पर एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा था, 'हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित नाना, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस समय गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं. आभार के साथ, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील अरहान अजान, रेयान, कैस्पर एक्सल, डफी और बडी'. पोस्ट के आखिरी में मलाइका ने अपने पिता का नाम 'अनिल कुलदीप मेहता' लिखा है.
अनिल मेहता के सरनेम और उम्र पर यूजर्स रिएक्शन
मलाइका के इस बयान के बाद जहां उनके दोस्त, सेलेब्स और कुछ फैंस ने शोक व्यक्त किया, वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके पिता के सरनेम के बारे में जानना चाहा. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे एक चीज समझ नहीं आ रही है, मलाइका की उम्र 50 साल है और उसके पिता की उम्र 62 साल है तो इस हिसाब से अनिल साहब ने मलाइका को 12 बरस की उम्र में पैदा कर लिया क्या? थोड़ा कन्फ्यूजन हो रहा है'. एक ने लिखा है, 'मलाइका अरोड़ा और पिता मेहता हैं?' एक ने टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, 'वह उसका सौतेला पिता है?' एक यूजर ने लिखा है, 'उसका अंतिम नाम अरोड़ा और उसके पिता का अंतिम नाम मेहता कैसे है?'