मुंबई: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को शुक्रवार (26 जुलाई) सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हालांकि दोनों एक साथ नहीं देखें गए. पैपराजी ने दोनों को अलग-अलग एयरपोर्ट के अंदर जाते समय अपने कैमरे में कैद किया. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. दोनों खबरें एक साथ आने के बाद फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है.
पैपराजी ने मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कपल को अलग-अलग मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते हुए देखा गया.अर्जुन जहां, ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे है, वहीं मलाइका ब्लू ब्लेजर और ग्रे पैंट में कूल लग रही हैं. एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले दोनों ने हाथ हिलाते हुए मलाइका और अर्जुन ने पैप्स का अभिवादन किया.
उधर, एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक मार्निंग पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है, 'हर मुस्कान, हर प्यार भरा शब्द, हर दयालु काम आपकी आत्मा की सुंदरता का प्रतिबिंब है.'