मुंबई :बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो बड़े स्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी-अपनी फिल्मों से भिड़ने आ रहे हैं. एक तरफ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां हैं तो दुसरी ओर अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक मैदान है. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं आखिर कौन किस पर पड़ रहा है भारी.
'मैदान' बनाम 'बडे़ मियां छोटे मियां'
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शनिवार सुबह 10 बजे तक बड़े मियां छोटे मियां पर अजय देवगन की मैदान एडवांस बुकिंग मामले में आगे नजर आई. सुबह 10.30 बजे तक मैदान ने अपने ओपनिंग डे (10 अप्रैल) के लिए 7.4 लाख एडवांस टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, अक्षय और टाइगर की धांसू जोड़ी की फिल्म इतने समय में 1.19 लाख टिकट की बुक करा पाई है. वहीं, ब्लॉक सीटों की बात करें तो यह भी मैदान ने जंग जीत ली है. मैदान ने 24.35 लाख और बड़े मियां छोटे मियां ने 9.17 लाख की कमाई की है.
मैदान के बारे में
बता दें, मैदान को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अजय देवगन इंडियन फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल करने जा रहे हैं. यह फिल्म 1952 से 1962 के पीरियड के दौरान की है. फिल्म में अजय के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणी लीड रोल में होंगी.
बड़े मियां छोटे मियां