मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर आज 20 नवंबर को मतदान हो रहा है. इन 288 सीटों पर 4,140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. गौरतलब है कि साल 2019 के मुकाबले इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े चेहरे मैदान में हैं. वहीं, सुबह बॉलीवुड स्टार्स मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला. इसमें अक्षय कुमार से राजकुमार राव तक कई एक्टर्स ने सुबह-सुबह ही अपना वोट डाल दिया है.
अक्षय कुमार ने पहली बार डाला विधानसभा चुनाव में वोट
पोलिंग बूथ पर अक्षय कुमार पैंट शर्ट में पहुंचे और वोट डालने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की है. साथ ही अक्षय कुमार ने पोलिंग बूथ पर साफ सफाई की खूब तारीफ की है. अक्षय कुमार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में वोट डालने वाले पहले एक्टर हैं. बता दें, यह दूसरी बार है, जब अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिलने के बाद वोट डालने का मौका मिला है. अक्षय कुमार ने पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डाला है. इससे पहले अक्षय ने मौजूदा साल में हुए आम चुनाव 2024 में पहली बार वोट डाला था.
अक्षय कुमार के अलावा इन स्टार्स ने भी डाला वोट