मुंबई: माधुरी दीक्षित को अक्सर हमने बड़े पर्दे पर ज्यादातर सॉफ्ट कैरेक्टर प्ले करते हुए देखा है. लेकिन अब माधुरी कुछ नया ट्राय करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक धक-धक गर्ल एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आने वाली हैं और इसमें वे अपनी इमेज से बिल्कुल हटकर एक सीरीयल किलर का किरदार प्ले करेंगी. माधुरी दीक्षित ने पिछले कुछ सालों में अलग-अलग फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से फैंस का दिल जीता है. अपनी शानदार फिल्मोग्राफी के अलावा एक्ट्रेस ने टीवी रियलिटी शो और वेब शो में भी अपने काम से दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है. 2022 में द फेम गेम के साथ डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत करने के बाद, अब माधुरी को आगामी शो मिसेज देशपांडे में एक सीरियल किलर का रोल निभाते हुए देखा जाएगा.
क्या है शो की कहानी?
खबरों के मुताबिक नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में सीरियल किलर के रोल के लिए माधुरी दीक्षित से बातचीत चल रही है. इस शो का नाम मिसेज देशपांडे है. शो की कहानी काफी दिलचस्प है, इसमें पुलिस एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए दूसरे सीरियल किलर को काम पर रखती है. यह शो एक फ्रेंच सीरीज का रीमेक है. शो की कास्टिंग चल रही है टीम माधुरी को एक डार्क रोल में पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं.