मुंबई : हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दिवंगत मधुबाला की बायोपिक पर लंबे समय से चर्चा चल रही है. वहीं, कहा जा रहा था कि बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने प्रोड्क्शन हाउस से मधुबाला की बायोपिक बनाएंगे, लेकिन, आज 15 मार्च को मधुबाला की बायोपिक पर बड़ा अपडेट आया है. महज 36 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चलीं 'अनारकली' फेम एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक और इसके मेकर्स की पूरी डिटेल सामने आ गई है. आइए जानते हैं आखिर कौन बना रहा है मधुबाला की बायोपिक और कब रिलीज होगी फिल्म.
क्या है मधुबाला की बायोपिक का टाइटल?
मधुबाला की बायोपिक को 'मधुबाला' के नाम से बनाया जा रहा है. सोनी पिक्चर्स कंपनी इस फिल्म को बनाने के लिए आगे आई है. मधुबाला बायोपिक को जस्मीत के रीन डायरेक्ट करेंगी. जस्मीत ने आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' को डायरेक्ट कर अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया था. वहीं, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने मधुबाला बायोपिक को बनाने के लिए ब्रीइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मधुबाला वेंचर्स से हाथ मिलाया है.
क्यों बनाई जा रही है मधुबाला की बायोपिक?
मधुबाला की बायोपिक दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई जा रही है. बता दें, मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था और 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में निधन हो गया था. मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण और मधुबाला वेंचर्स के मालिक अरविंद कुमार मालविया इस फिल्म के सह-निर्माता हैं.
कौनसी एक्ट्रेस करेगी मधुबाला का रोल ?
सोशल मीडिया पर यह गुडन्यूज आते ही सिनेप्रेमी मधुबाला के रूप में किस एक्ट्रेस को देखना चाहते हैं, यह बता रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान का नाम सामने आ रहा है.
मधुबाला के बारे में