दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बेटे के लिए देखी लड़की, खुद घोड़ी चढ़ गया बाप, लोट-पोट कर देगा 'लव की अरेंज मैरिज' का ट्रेलर - Luv Ki Arrange Marriage Trailer out - LUV KI ARRANGE MARRIAGE TRAILER OUT

Luv Ki Arrange Marriage Trailer OUT : कॉमेडी से भरपूर अपकमिंग फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. पहले देखें ट्रेलर, फिर जानें कब रिलीज होगी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज'.

Luv Ki Arrange Marriage Trailer out
'लव की अरेंज मैरिज' का ट्रेलर (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 11:41 AM IST

हैदराबाद : जून का महीना शुरू नहीं हुआ कि एक और फिल्म इस महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का नाम है लव की अरेंज मैरिज जो कि एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. सनी सिंह, अवनीत कौर, अन्नू कपूर और राजपाल यादव जैसे कॉमेडी किरदारों से सजी फिल्म लव की अरेंज मैरिज का आज 31 मई को ट्रेलर रिलीज हो गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है. फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी खबर के अंदर जानें

कैसा है लव की अरेंज मैरिज का ट्रैलर?

सिनेमा में शुरू से कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. लव की अरेंज मैरिज का ट्रेलर भी बताता है कि फिल्म दर्शकों को हंसाने का पूरा वादा करती है. तकरीबन 3 मिनट का लव की अरेंज मैरिज का ट्रेलर दर्शकों को हंसने पर मजबूर जरूर कर रहा है, लेकिन कई-कई जगह फालतू की कॉमेडी भी देखी जा रही है.

ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का प्लॉट विधुर बाप बेटे और विधवा मां अपनी बेटी की शादी कराने में लगे हैं. इधर, लेकिन लड़का और लड़की दोनों ही राजी नहीं हैं और यहां लड़के के बाप की लड़की की मां से आंख-मिचौली शुरू हो जाती है. फिर क्या होता है, लड़का (सनी सिंह) और लड़की (अवनीत कौर) में जंग छिड़ जाती है. सनी सिंह अपने पिता की शादी नहीं कराना चाहते हैं और उधर अवनीत अपनी मां की शादी के लिए राजी है. ऐसे में बेटे के लिए लड़की देखने का गया बाप (अन्नू कपूर) खुद घोड़ी चढ़ गया.

कब रिलीज होगी फिल्म?

'लव की अरेंज मैरिज' के कॉमेडी के पंडाल में जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. फिल्म आगामी 14 जून को जी5 पर स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म इशरत आर खान ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले इशरत खान ने साल 2023 मे गुठली लड्डू फिल्म बनाई थी.

ये भी पढ़ें :

आमिर खान से पहली बार मिलीं अवनीत कौर, बोलीं- 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए दिया था ऑडिशन


हाथों में गुलदस्ता, उंगली में डायमंड रिंग, कान्स से गुपचुप सगाई कर लौटीं 'टीकू वेड्स शेरू' की ये हसीना?, देखें फोटो - Avneet Kaur


ABOUT THE AUTHOR

...view details