हैदराबाद :मेट गाला 2024 में एक बार दुनियाभर की खूबसूरत हसीनाओं का मेला लगा है. भारत से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट देश के रिप्रजेंट कर रही हैं. वहीं, आलिया के अलावा मोना पटेल और नताशा पूनावाला भी मेट गाला की रेड कार्पेट वाली गली में अपने जलवे दिखा रही हैं. अब मेट गाला के रेड कार्पेट पर हालिया रिलीज फिल्म 'लापता लेडीज' की एक्ट्रेस ने कदम रखे हैं.
फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने बनाया है और यह फिल्म बीती 1 मार्च को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. वहीं, लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोएल की फिल्म से एक एडिटेड तस्वीर शेयर की है, जो मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट की है.