ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

काली रात, उदास चेहरा, 'कुबेर' से रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर आउट - Rashmika Mandanna in Kubera - RASHMIKA MANDANNA IN KUBERA

Rashmika First Look from Kubera: शेखर कम्मुला की फिल्म 'कुबेर' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक कल यानी 5 जुलाई को जारी किया जाएगी. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का नया पोस्टर जारी किया है. शेखर कम्मुला की निर्देशित फिल्म में रश्मिका के अलावा तमिल स्टार धनुष भी हैं.

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना (फाइल फोटो) (ians)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 2:39 PM IST

हैदराबाद: 'कुबेर' से नागार्जुन अक्किनेनी और धनुष के फर्स्ट लुक जारी करने के बाद मेकर्स अब रश्मिका मंदाना का लुक रिलीज करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर जारी किया है. वहीं, 5 जुलाई 2024 को मेकर्स उनके किरदार से रूबरू कराएंगे. इससे पहले शेखर कम्मुला की निर्देशित फिल्म से नागार्जुन अक्किनेनी और तमिल स्टार धनुष के फर्स्ट लुक को रिलीज किए गए थे.

गुरुवार (4 जुलाई) को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर रिलीज किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हमारी अगला प्रोजेक्ट में से एक.' पोस्टर में रश्मिका को काली रात के अंधेरे में देखा जा सकता है. एक्टेस का चेहरे ऐसा लग रहा है, जैसे वह किसी बात से चिंतित हैं.

उधर रश्मिका मंदाना ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कुबेर का फर्स्ट लुक'. पोस्टर पर रश्मिका के फर्स्ट लुक की रिलीज की डिटेल्स दी गई है. मेकर्स एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक 5 जुलाई को सुबह 11.34 बजे करेंगे.

रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर (instagram)

शेखर कम्मुला की निर्देशित 'कुबेर' को तीन भाषाओं में रिलीज किया है. फिल्म में धनुष, नागार्जुन, जिम सर्भ और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी और यह पिछले साल फ्लोर पर आई थी. फिल्म की शूटिंग जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 4, 2024, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details