मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने स्विटजरलैंड में 77वां लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंच चुके हैं. जहां हर कोई किंग खान के इस बड़े मंच पर सम्मानित होने का इंतजार कर रहा है, वहीं फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख की पहली तस्वीर सामने आई है. शनिवार दोपहर को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने शाहरुख खान का एक पोस्टर शेयर किया. जिसमें एसआरके के स्टाइलिश लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. पोस्टर में शाहरुख खान हमेशा की तरह ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर में जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं.
फैंस ने बांधे SRK की तारीफों के पुल
पोस्टर शेयर होने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी. एक ने लिखा- बेस्ट मूवी स्टार. वहीं दूसरे ने कहा- शाहरुख खान एक इमोशन है, बॉलीवुड ने उन्हें मशहूर नहीं बनाया, उन्होंने बॉलीवुड को मशहूर बनाया है. आज लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को करियर अचीवमेंट अवार्ड- पार्डो अला कैरियरा से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरुस्कार भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है. उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्में की हैं. उन्हें शाम को पियाजा ग्रांडे में पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा, खान के करियर की एक खास फिल्म देवदास फेस्टिवल में दिखाई जाएगी जिसके बाद शाहरुख रविवार, 11 अगस्त को फोरम स्पेजियो सिनेमा में फैंस के साथ खुलकर बातचीत करेंगे.