हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिल्म मैरी क्रिसमस के बाद से गायब हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ अपने स्टार हसबैंड विक्की कौशल संग लंदन वेकेशन पर गई थीं. लंदन की सड़कों पर पति विक्की संग घूमने की तस्वीरें और वीडियो पर फैंस ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई थी. अब कैटरीना कैफ मुंबई में स्पॉट हुई हैं. कैटरीना कैफ को ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया है. अब फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं.
नो-मेकअप लुक में स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ को नो-मेकअप लुक में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने ब्लैक जॉगर्स पहनी हुई है और उस पर एक बैगी टी-शर्ट डाली हुई है. अब इस वीडियो में कैटरीना कैफ की हरकत देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस पक्का प्रेग्नेंट हैं.
फैंस ने कहा ये तो प्रेग्नेंट हैं
एक यूजर ने लिखा है, आप एक एंजल की तरह दिख रही हो'. एक और फैन लिखता है, मैं उन्हें प्यार करता हूं, मैं उनका फैन हूं'. एक और फैन लिखता है, मुझे लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं'. वहीं, जब कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ी थी तो कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने पहले बेबी को लंदन में जन्म देंगी.