दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'चंदू चैंपियन' के टाइटल सॉन्ग रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन का हार्ड वर्कआउट, मसल्स देख दीवानी हुईं फैंस - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN

Kartik Aaryan Workout: कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज की तैयारी में हैं. फिल्म के टाइटल सॉन्ग रिलीज से पहले उन्होंने अपना वर्कआउट वीडियो जारी किया है. देखें वीडियो...

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 10:52 AM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स जल्द ही टाइटल ट्रैक 'तू है चैंपियन' रिलीज करेंगे. इस बीच कार्तिक आर्यन ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में टाइटल सॉन्ग की धुन एड किया गया है.

बीते सोमवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में चंदू चैंपियन को वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में चंदू चैंपियन का टाइटल सॉन्ग 'तू हैं चैंपियन' को सुना जा सकता है. क्लिप साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चैंपियन सॉन्ग आने से पहले ही ट्रेंडिंग में है, इसलिए बैंडवैगन चैंपियन मेंटलिटी में शामिल हो रहा हूं.'

जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए. वरदा खान एस नाडियाडवाला ने कमेंट किया, 'तू है तू है तू है चैंपियन कार्तिक'. एक फैन ने लिखा, 'ये आग जलती रहनी चाहिए. ग्वालियर की आग.' दूसरे ने लिखा, 'यह ट्रैक (तू है चैंपियन) आप पर सूट करता है यार. आपके लिए ही बना है ये गाना.' एक फैन ने लिखा, 'रियल चैंपियन.'

'चंदू चैंपियन' की बात करें तो यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित हैं. कार्तिक आर्यन मुरलीकांत, जो एक सैनिक, मुक्केबाज और अंततः एक सर्वाइवर है, की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर कार्तिक के होमटाउन ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में लॉन्च किया गया. यह फिल्म इसी साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details