मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स जल्द ही टाइटल ट्रैक 'तू है चैंपियन' रिलीज करेंगे. इस बीच कार्तिक आर्यन ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में टाइटल सॉन्ग की धुन एड किया गया है.
बीते सोमवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में चंदू चैंपियन को वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में चंदू चैंपियन का टाइटल सॉन्ग 'तू हैं चैंपियन' को सुना जा सकता है. क्लिप साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चैंपियन सॉन्ग आने से पहले ही ट्रेंडिंग में है, इसलिए बैंडवैगन चैंपियन मेंटलिटी में शामिल हो रहा हूं.'