मुंबई: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' से हाल ही में एक धांसू पोस्टर रिलीज किया गया जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म इस साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब इसको लेकर एक और अपडेट सामने आया है फिल्म के ट्रेलर को लेकर. आइए जानते हैं 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर कब और कहां रिलीज होगा.
कब और कहां होगा ट्रेलर रिलीज
कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खासकर जो उनके होम टाउन के हैं. कबीर खान के निर्देशन में साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक भव्य योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदू चैंपियन का ट्रेलर 18 मई को कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में लॉन्च किया जाएगा.