मुंबई :कार्तिक आर्यन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' से अपना पोस्टर रिलीज कर दिया है. आज 15 मई को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना धांसू पोस्टर शेयर कर फैंस के होश उड़ाने का काम किया है. एक्टर ने बीती 14 मई को अपने फैंस को जानकारी दी थी कि फिल्म का पोस्टर 15 मई को आएगा. साथ एक्टर ने अपने पपी संग एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में इस पपी ने कार्तिक आर्यन का पोस्टर फाड़ दिया था. इस पोस्टर के फट जाने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा था अब पोस्टर कल यानि आज 15 मई को आएगा.
होश उड़ा देगा कार्तिक आर्यन का डेडिकेशन
अब जब कार्तिक आर्यन का फिल्म चंदू चैंपियन से यह पोस्टर आया तो सबकी आंखें जरूर फटने वाली हैं, क्योंकि यह पोस्टर बता रहा है कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन लाल लंगोट में कैसे पसीने में लथपथ होकर भाग रहे हैं. कार्तिका के सिक्स पैक एब्स भी और स्लिम फेस इस पोस्टर में दिख रहा है. इस पोस्टर को शेयर कर कार्तिक ने लिखा है, चैंपयिन आ रहा है, मेरे करियर की अबतक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर कर मैं बहुत एक्साइटेड हूं'.
कब रिली होगी फिल्म ?
चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसे कबीर खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म में पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में कार्तिक आर्यन को देखा जाएगा. मुरलीकांत भारत के पहला पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट हैं. बता दें, फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.