दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पटौदी फैमिली ने खास अंदाज में मनाई ईद, सोहा अली खान ने करीना-सैफ संग शेयर की रॉयल सेलिब्रेशन की झलक - Kareena Saif Eid Celebration - KAREENA SAIF EID CELEBRATION

Pataudi Family Eid Celebration: करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने पूरे परिवार के साथ ईद मनाई. सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर पटौदी फैमिली की ईद सेलिब्रेशन की झलक दिखाई जिसमें उनके हसबैंड कुणाल खेमू और सबा पटौदी भी शामिल थे.

Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 10:56 PM IST

मुंबई:आज, बड़ी संख्या में लोग अपने करीबी के साथ गर्मजोशी से गले मिले और एक-दूसरे को ईद मुबारक की शुभकामनाएं देते हुए बिरयानी और भारतीय मिठाइयों का एंजॉय करते दिखे. तो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कैसे पीछे रह जाते. एक्ट्रेस और राइटर सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें रॉयल पटौदी फैमिली के सेलिब्रेशन की झलक देखी जा सकती हैं. सभी ट्रेडिशनल वियर में काफी खूबसूरत लग रहे थे.

खास रही पटौदी परिवार की ईद

मडगांव एक्सप्रेस से फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने वाले एक्टर कुणाल खेमू भी बेटी इनाया नौमी खेमू और सैफ की बहन सबा के साथ परिवार में शामिल हुए. तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन लिखा, 'हमारी ओर से आपकी सभी को ईद मुबारक, परिवार और दोस्तों के प्यार और सपोर्ट साथ ही टेस्टी खाने के लिए शुक्रिया'.

सबा पटौदी ने भी ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ अपनी सोशल मीडिया फैमिली को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ईडी मुबारक! परिवार हमेशा मायने रखता है! खूबसूरत पल.. जेहजान इन्नी और बड़े बच्चों और कुणाल को भी याद किया... जल्द ही इंशाअल्लाह, ढेर सारा प्यार भाभीजान भाई सोहा और टिम बाबा...परिवार के साथ ईद हमेशा खास होती है'.

तीनों खान ने खास अंदाज में फैंस को दी मुबारकबाद

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान आमिर, सलमान और शाहरुख ने भी खास अंदाज में ईद मनाई. सलमान खान और शाहरुख खान ने अपने घरों से बाहर आकर अपने फैंस को स्पेशल ईद की बधाई दी. शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ मन्नत के बाहर आए और सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं, वहीं सलमान खान भी गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में अपने पिता सलीम खान के साथ आए और फैंस को ईद की मुबारकबाद दी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details