मुंबई:करण जौहर और अयान मुखर्जी हाल ही में मंगलवार को दिल्ली में आयोजित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में शामिल हुए. उन्होंने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. जीत के बाद, जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर मुखर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने दर्शकों को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया वहीं अयान को इतनी बेहतरीन फिल्म बनाने का क्रेडिट दिया.
नेशनल अवार्ड जीतने पर करण ने लिखा नोट
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद अपने नोट लिखा. उन्होंने यह भी बताया कि आज धर्मा मूवीज के 44 साल भी हो गए हैं. पहली तस्वीर में उन्हें अयान मुखर्जी के साथ देख सकते हैं दोनों अपने सम्मान लेकर खड़े हुए हैं. दूसरी तस्वीर में जौहर को अपने पुरस्कार के साथ अकेले पोज देते हुए देखा गया है. तस्वीरों के साथ, उन्होंने अपना और मुखर्जी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया.
फैंस का किया शुक्रिया अदा
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जौहर ने लिखा, 'जब भी मैं इस मंच पर कदम रखता हूं तो हमेशा एक अलग जादू का एहसास होता है. लेकिन एक भावना है जो हमेशा बनी रहती है - आभार. कहानियों को बताने और इसे हमारे देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए हमारी फिल्म बिरादरी को निरंतर सपोर्ट और ताकत देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्राडकास्ट का धन्यवाद और दर्शकों द्वारा दिए गए भरपूर प्यार के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए मंच पर तीसरी बार है और यह जश्न मनाने का बेहतरीन मौका है क्योंकि आज धर्मा मूवीज ने 44 साल भी पूरे कर लिए हैं.
इन कैटेगरी में फिल्म ने जीते अवार्ड
अपने पोस्ट में जौहर ने मुखर्जी ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को मेंशन करते हुए लिखा- ब्रह्मास्त्र इतिहास में दर्ज होने जा रही है. उन्होंने कलाकारों, सिंगर्स और स्टूडियो समेत ब्रह्मास्त्र की पूरी टीम को भी टैग किया. 70वें नेशनल अवार्ड में ब्रह्मास्त्र ने बेस्ट मेल सिंगर (केसरिया के लिए अरिजीत सिंह), एवीजीसी में बेस्ट फिल्म (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक), और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (गाने, प्रीतम) के पुरस्कार जीते.