मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान स्टारर देशभक्ति फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' का इंतजार एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से है. जब से फिल्म का टीजर और एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से फैंस फिल्म की रिलीज डेट पर नजर गढ़ाए बैठे हैं. ऐसे में फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए आज 13 जनवरी को वर्ल्ड रेडियो डे 2024 पर पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. साथ ही फिल्म से एक मोशन पोस्टर भी छोड़ा है. बता दें, फिल्म सिनेमाघरों में ना जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
सारा अली खान की पहली देशभक्ति फिल्म ए वतन मेरे वतन के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म आगामी 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रही है. बता दें, भारत के इतिहास में 21 मार्च की डेट 1975 में लगे आपातकाल को हटाने (21मार्च 1977) के लिए जाना जाता है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर लिखा है, हिंदुस्तान में कहीं से लाए हैं लाए हैं आपके लिए एक जरूरी समाचार, वर्ल्ड रेडियो डे पर, फिल्म ए वतन मेरे वतन आगामी 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही हैं'.