दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वर्ल्ड रेडियो डे पर सारा अली खान की 'ए वतन मेरे वतन' की रिलीज डेट आउट, ओटीटी पर इस दिन आएगी फिल्म - ए वतन मेरे वतन की रिलीज डेट आउट

Ae Watan Mere Watan release date out : सारा अली खान की पहली देशभक्ति फिल्म ए वतन मेरे वतन की आज रिलीज डेट का एलान हो गया है. फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि इस दिन इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Karan Johar
Karan Johar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 12:58 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान स्टारर देशभक्ति फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' का इंतजार एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से है. जब से फिल्म का टीजर और एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से फैंस फिल्म की रिलीज डेट पर नजर गढ़ाए बैठे हैं. ऐसे में फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए आज 13 जनवरी को वर्ल्ड रेडियो डे 2024 पर पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. साथ ही फिल्म से एक मोशन पोस्टर भी छोड़ा है. बता दें, फिल्म सिनेमाघरों में ना जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

सारा अली खान की पहली देशभक्ति फिल्म ए वतन मेरे वतन के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म आगामी 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रही है. बता दें, भारत के इतिहास में 21 मार्च की डेट 1975 में लगे आपातकाल को हटाने (21मार्च 1977) के लिए जाना जाता है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर लिखा है, हिंदुस्तान में कहीं से लाए हैं लाए हैं आपके लिए एक जरूरी समाचार, वर्ल्ड रेडियो डे पर, फिल्म ए वतन मेरे वतन आगामी 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही हैं'.

फिल्म के निर्माता-डायरेक्टर और स्टारकास्ट

इस फिल्म में सारा अली खान को फ्रीडम फाइटर उषा मेहता के किरदार में देखा जाएगा. फिल्म को कन्नयन अय्यर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी दरब फारुकी और अय्यर ने मिलकर लिखी है.

फिल्म में सारा अली खान के साथ-साथ अभय वर्मा, सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स नील और आनंद तिवारी अहम रोल में होंगे और फिल्म में इमरान हाशमी की स्पेशल अपीरियंस होगी. करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रो़डक्शन के बैनर तले बनी फिल्म करण जौहर, सोमेन मिश्रा और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें :'मम्मी मेरी जान, आप में बस्ते मेरे प्राण...', सारा ने मां अमृता सिंह को शायराना अंदाज में किया बर्थडे विश


Last Updated : Feb 13, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details