मुंबई: अपनी मजेदार बातों से सबको हंसने के लिए मजबूर करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें कॉमेडी का किंग कहा जाता है. वह कॉमेडियन होने के साथ, होस्ट, एक्टर, प्रोड्यूसर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उन्होंने शनिवार को अपने इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट की झलक शेयर की, जिसमें वे अपने खुद के शो 'द कपिल शर्मा शो' को एंजॉय कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक छोटा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फ्लाइट में स्क्रीन पर 'द कपिल शर्मा शो' को देख रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं किया और न ही वीडियो को कोई कैप्शन दिया है. बता दें कि जून में, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मेकर्स ने सेलिब्रिटी कॉमेडी चैट शो के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट किया था.