दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' में कार्थी का कैमियो, किसी को लगी मास्टरपीस, तो किसी ने कहा वीक, देखें यूजर्स का रिएक्शन - KANGUVA X REVIEW

साउथ स्टार सूर्या की नई फिल्म 'कंगुवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Kanguva
'कंगुवा' (@actorsuriya Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 14, 2024, 11:37 AM IST

हैदराबाद: साउथ 'सिंघम' सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा आज यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आज सुबह से ही फिल्म देखने के लिए दर्शक अपने नजदीकी सिनेमाघर में उमड़ पड़े हैं. जहां एक तरफ फिल्म में सूर्या की एक्टिंग को लेकर फैंस उत्साहित हैं, वहीं, सूर्या के भाई कार्थी के कैमियो ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिए दर्शक फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं.

शिवा की निर्देशित फिल्म कंगुवा के आंध्र प्रदेश और केरल में सुबह के शो दिखाए गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी समीक्षाए सामने आई है. सोशल मीडिया पर सूर्या और उनके भाई कार्थी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

एक्स यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक एक्स यूजर ने कार्थी के कैमियो के बारे में लिखा, 'कार्थी बिल्कुल बाहुबली के कालकेय जैसे दिखते हैं'.

एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद कंगुवा टीम वर्क के बारे में बताया है. उसने लिखा है, कांगुवा टीम वर्क...सूर्या की कोशिश और एक्टिंग फायर. शिवा का निर्देशन और स्क्रीनप्ले, प्रोड्यूसर कॉन्फिडेंस के बड़े बजट की फिल्म, फाइट्स मास्टर वर्क सब आग लगा देने वाली. बधाई एडिटिंग टीम.

एक यूजर ने फिल्म के स्क्रिप्ट के बारे में लिखा, 'एक कमजोर स्क्रिप्ट जो दिमाग को उड़ाने वाले सीन और बेहतरीन वीएफएक्स माइंड ब्लोइंग है.. सूर्या और छोटे लड़के का अच्छा प्रदर्शन.. मणिप्पु वीडियो सॉन्ग आसानी से फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है 3डी बहुत बढ़िया है. रेसी स्क्रीनप्ले लेकिन हमें प्रभावित करने में विफल रही.. एक भी सीन मैं कनेक्ट नहीं कर पाया. इंटरवल ट्विस्ट अच्छा था. क्लाइमेक्स फाइट और कैमियो ओके. लाउड बीजीएम के साथ निराशाजनक सीन इस फिल्म के लिए कमियां थी. कोई इमोशनल जुड़ाव नहीं है'.

'कंगुवा' के बारे में
'कंगुवा' एक एक्शन-एडवेंचर फैंटसी ड्रामा है जो मध्यकालीन काल पर आधारित है. फिल्म में सूर्या एक आदिवासी योद्धा की भूमिका में नजर आए हैं, जबकि बॉबी देओल विलेन की भूमिका में है. बता दें बॉबी देओल की यह तमिल डेब्यू फिल्म है. दिशा पटानी ने लीन एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है. यह फिल्म तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश सहित आठ भाषाओं में रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details