मुंबई:साल की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शिवा द्वारा निर्देशित इस फैंटेसी एक्शन फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर ने काफी चर्चा बटोरी थी और इसके विजुअल इफेक्ट्स से लेकर स्टार कास्ट और एक्शन सीक्वेंस के कारण काफी बड़ी मात्रा में लोग सिनेमाघरों में देखने का प्लान बना रहे हैं. सबसे महंगी तमिल फिल्म के रूप में जानी जाने वाली कंगुवा एक अलग तरह का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का दावा करती है. इसके साथ ही ये एक मनोरंजक स्टोरी भी लाने का दावा करती है, जो आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेगी. सात देशों में शूट की गई कंगुवा दो अलग-अलग टाइम पीरियड पर आधारित है. तो अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं या अभी तक आपने इसे देखने का सोचा भी नहीं है तो जानिए फिल्म के बारे में ऐसी बातें, जो आपको फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा देगी.
कंगुवा के पहले दिन की कमाई पर एक नजर
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, कंगुवा की ब्लॉक सीटों समेत पहले दिन की एडवांस बुकिंग 17.61 करोड़ रुपये है. कंगुवा दुनिया भर में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है इसी के साथ यह कॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज हुई फिल्म बन चुकी है. कंगुवा ने अपनी रिलीज के पहले दिन 3 बजे तक 8.9 करोड़ की कमाई कर ली है साथ ही इसके पहले दिन की कमाई 15 से 20 करोड़ रुपये होने की संभावना है. इस बीच फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट पाती है या नहीं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की स्क्रीन्स के बारे में बात करते हुए बताया कि कंगुवा की तमिलनाडु में 700 स्क्रीन, साउथ में 2,500 स्क्रीन और नॉर्थ इंडिया में 3,000 से 3,500 स्क्रीन हैं.
आंखों को विजुअल ट्रीट देती है फिल्म
कंगुवा की सबसे खास बात इसके विजुअल इफेक्ट्स हैं. इसकी ट्राइबल सेटिंग, जबदस्त वीएफएक्स आंखों को एक शानदार विजुअल ट्रीट देते हैं. विजुअल के साथ इसका विजन भी बड़ा है जो दर्शकों को अलग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगा. अगर आप एक एक्शन सीक्वेंस वाली शानदार विजुअल ट्रीट चाहते हैं तो आपको कंगुवा जरुर देखनी चाहिए.