दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12: दूसरे वीकेंड के बाद सूर्या की फिल्म को बड़ा झटका, कलेक्शन में आई भारी गिरावट - KANGUVA COLLECTION DAY 12

'कंगुवा' के कलेक्शन में एक बार फिर भारी गिरावट आई है. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी.

Kanguva
कंगुवा पोस्टर (@sakthifilmfactory Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 26, 2024, 1:09 PM IST

हैदराबाद: सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के लिए दूसरा वीकेंड राहत भरा रहा था. फिल्म ने दूसरे रविवार को ठीकठाक कमाई की थी, लेकिन, दूसरे मंडे टेस्ट में फिल्म एक बार फिर फेल होती दिखी है. रविवार को फिल्म ने करोड़ों रुपये में कमाई की. मगर दूसरे सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई.

सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी की एपिक फैंटेसी ड्रामा ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली जुली समीक्षा मिली थी. ओपनिंग डे के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रु. और तीसरे दिन 9.85 करोड़ रु. का बिजनेस किया था. पहले रविवार को फिल्म 10.25 करोड़ रु. की कमाई की थी. पहले वीकेंड तक फिल्म ने 53.6 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था.

फिल्म की असली परीक्षा पहले सोमवार को हुई, जिसमें वह फेल हुई. पहले सोमवार को फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को क्रमश: 3.25 करोड़ रु., 2.4 करोड़ रु. और 1.9 करोड़ रु. का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में 64.3 करोड़ रु. कमाए थे.

दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने सबसे कम कमाई की. रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने 7 लाख रुपये की कमाई की. वहीं. दूसरे को इसके कलेक्शन में 64.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 10वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए. जबकि 11वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का करोबार किया. इस तरह फिल्म ने 11 दिनों में 67.50 करोड़ रुपये कमाए.

'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 12
सिवा की निर्देशित फिल्म 70 करोड़ रु. के लिए संघर्ष कर रही हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं. सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 12 दिनों में 67.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें तमिल में 16 लाख रु., हिंदी में 13 लाख रु. और तेलुगू में 8 लाख रु. कमाए हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details