'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8: सूर्या-बॉबी देओल फैंटेसी फिल्म का क्रेज खत्म! एक हफ्ते में 350 करोड़ का 18 प्रतिशत कमाए - KANGUVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 8
'कंगुवा' के 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आ गई है. लेटेस्ट रिपोर्ट में फिल्म की कमाई का ग्राफ और गिर गया है.
हैदराबाद: सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी की फैंटेसी ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. ओपनिंग के बाद फिल्म ने लगातार सिंगल डिजिट में कमाई की है. फिल्म को 350 करोड़ का 50 प्रतिशत भी वसूलना मुश्किल पड़ रहा है, क्योंकि जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे एक्शन ड्रामा के कलेक्शन का ग्राफ गिरता जा रहा है. एक हफ्ते में फिल्म ने 350 करोड़ रुपये का मात्र 18 प्रतिशत ही कमा पाई है.
कंगुवा के लिए दूसरे हफ्ते, जो कि कुछ खास नहीं रहा, की शुरुआत हो चुकी है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 21 नवंबर (दूसरे गुरुवार) को फिल्म ने लगभग 2 करोड़ रुपये कमाए.पहले गुरुवार यानी ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी और फिर बॉक्स ऑफिस पर अब तक अपनी जगह बना नहीं पाई है.
चार दिन के वीकेंड में कंगुवा ने 53.60 करोड़ कमाए, जबकि बाकी हफ्ते में यह सिर्फ 11 करोड़ ही कमा पाई. फिलहाल फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 64.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
सूर्या स्टारर 350 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनकर तैयार हुई. इसने 64.40 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ अपने बजट का केवल 18 प्रतिशत ही वसूल किए हैं. फिल्म के गरते ग्राफ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अपने बजट का 50 प्रतिशत भी वसूलने में हाफ जाएगी.
'कंगुवा' को दुनियाभर के लगभग 6000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसने लगभग 178 करोड़ रुपये का टोटल प्री-रिलीज का बिजनेस किया है. फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 127 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'कंगुवा' अगर दुनिया भर में 356 करोड़ कमाती है तो यह हिट होगी. 'कंगुवा' को हिंदी में सफल कहलाने के लिए हिंदी में 48 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा
सिवा की निर्देशित फिल्म कंगुवा में सूर्या बॉबी देओल, दिशा पटानी अहम भूमिका में हैं. जबकि नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, हरीश उमाथन और मंसूर अली खान को स्टार्स की भूमिका में नजर आए हैं. कंगुवा में कार्थी की दोहरी कैमियो भूमिका भी है.