हैदराबाद:साउथ स्टार सूर्या की 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सूर्या के साथ इसमें बॉबी देओल ने भी अहम रोल प्ले किया है. मेकर्स ने फिल्म पर काफी खर्चा किया है इसीलिए फिल्म का बजट 300-350 करोड़ है. लेकिन ये बजट वसूलना फिल्म के लिए भारी पड़ रहा है. जिस तरह सूर्या की फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ रहे हैं फिल्म ज्यादा दिन थिएटर में नहीं चल पाएगी. आज सूर्या को थिएटर में रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं आइए जानते हैं कंगुवा का 10वें दिन का कलेक्शन.
'कंगुवा' का 10 वें दिन का कलेक्शन
सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फैंटेसी ड्रामा ने 24 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था जो कि एक अच्छी शुरुआत थी लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार गिरता ही जा रहा है. पिछले तीन दिनों से कंगुवा की बॉक्स ऑफिस कमाई केवल 1 करोड़ के आसपास ही रुकी हुई है. दसवें दिन की बात करें तो 'कंगुवा' ने 10वें दिन लगभग ₹ 1.10 करोड़ की कमाई की है. दसवें दिन की कमाई के साथ ही फिल्म का 10 दिनों का टोटल कलेक्शन ₹ 66.10 करोड़ हो गया है यानि दूसरे वीकेंड में भी कंगुवा ₹ 100 करोड़ का कलेक्शन करने में असफल रही.
'कंगुवा' की डे वाइज कमाई
- डे 1 - ₹ 24 करोड़
- डे 2 - ₹ 9.5 करोड़
- डे 3 - ₹ 9.85 करोड़
- डे 4 - ₹ 10.25 करोड़
- डे 5 - ₹ 3.15 करोड़
- डे 6 - ₹ 3.25 करोड़
- डे 7 - ₹ 2.40 करोड़
- डे 8 - ₹ 1.9 करोड़
- डे 9 - ₹ 60 लाख (लगभग)
- डे 10 - ₹ 1.10 करोड़ (लगभग)
- टोटल कलेक्शन- ₹ 66.10 करोड़