मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने आध्यात्मिक गुरू सधगुरू के जल्द ठीक होने की कामना की है. सधगुरू की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है और वो इससे रिकवर हो रहे हैं. इस बाबत कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर सधगुरू के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए एक पोस्ट शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.
'हम आपके बिना कुछ नहीं हैं'
कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, 'सधगुरू की तबीयत के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से स्तब्ध, सधगुरू ने गंभीर बीमारी के बीच ना सिर्फ शिवारात्रि इवेंट किया, बल्कि इतने दर्द में उन्होंने कई मीटिंग भी अटैंड की, आपके बिना हम कुछ नहीं हैं आप जल्द ठीक हो जाएंगे'. कंगना ने अपने पोस्ट में सधगुरू का अस्पताल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सधगुरू की तबीयम बेहद नाजुक दिख रही हैं और उनके ब्रैन पर पट्टी भी हो रही है.