मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत एक बार फिर तेजी से चर्चा में आ गई हैं. कंगना रनौत हाल ही में रामनगरी अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. यहां से कंगना रनौत ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में कंगना रनौत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगाये थे. वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस एक बिजनेसमैन और ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी संग स्पॉट हुई थीं.
निशांत पिट्टी संग तस्वीरें वायरल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना और निशांत एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. कंगना और निशांत की डेटिंग की अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगीं. जब कंगना रनौत को इस बारे में पता चला तो एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए इन सभी खबरों को धता बताया. साथ ही यह भी पुष्टि की कि वह डेट जरूर कर रही हैं, लेकिन किसी और को.
'मैं किसी और को डेट कर रही हूं'