मुंबई: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी मोस्ट अवेटेड पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का देर सवेर आज 23 जनवरी की सुबह एलान कर दिया है. कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं और उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब कंगना ने अपने फैंस के इंतजार पर विराम लगा दिया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल खुद प्ले करने जा रही है. फिल्म में कई किरदारों को कई राजनेता के रोल में देखा जाएगा. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रही है इमरजेंसी?
कब रिलीज होगी फिल्म ?
कंगना रनौत ने बीते दिन 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आने के बाद अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का आखिरकार खुलासा कर ही दिया है. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. बता दें, फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि इसी साल रिलीज हो रही है. फिल्म 'इमरजेंसी' आगामी 14 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिवंगत दिग्गज राजनेत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी.
कंगना रनौत ने किया एलान