दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'इंडियन 2' और 'सरफिरा' की सामने आई डे 1 की कमाई, कमल हासन या अक्षय कुमार जानें किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी - Indian 2 Vs Sarfira Box Office

Indian 2 Vs Sarfira Collection: अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2, 12 जुलाई को पूरे भारत में एक साथ एडवांस बुकिंग के साथ स्क्रीन पर आईं. हालांकि, उनके पहले दिन के कलेक्शन में भारी अंतर देखने को मिला. आइए जानते हैं सरफिरा और इंडियन 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कितनी कमाई की.

Kamal Haasan-Akshay Kumar
कमल हासन-अक्षय कुमार (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 12:20 PM IST

मुंबई:हैदराबाद: 12 जुलाई को अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 दोनों ने ही सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार शुरुआत की. कल्कि 2898 AD की सफलता की खुशी मना रहे कमल हासन को जश्न मनाने का एक और कारण मिल दरअसल इंडियन 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की 'सरफिरा' को पीछे छोड़ दिया है.

सरफिरा की पहले दिन की कमाई

अक्षय की 150वीं फिल्म सरफिरा बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई , लेकिन पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने पहले दिन केवल 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की. अक्षय स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी में 13.08% ऑक्यूपेंसी हासिल की. ​​अक्षय की इस फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.

इंडियन 2 की पहले दिन की कमाई

वहीं कमल हासन की इंडियन 2, जिसका हिंदी में नाम हिंदुस्तानी 2 और तेलुगु में भारतीयुडु 2 है, ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. लाइका प्रोडक्शंस और रेड जायंट मूवीज की इंडियन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरूआत की है. अपने पहले दिन, फिल्म ने तमिलनाडु के सभी सिनेमाघरों को खचाखच भर दिया, जिसमें कुल मिलाकर 55.62% की ऑक्यूपेंसी रही वहीं चेन्नई और कोयंबटूर में 68.5% और 68.25% सीटें भरी हुई थीं.

इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव से यह बात सामने निकलकर आती है कि कमल हासन की इंडियन 2 ने अक्षय कुमार की सरफिरा को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details