मुंबई:हैदराबाद: 12 जुलाई को अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 दोनों ने ही सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार शुरुआत की. कल्कि 2898 AD की सफलता की खुशी मना रहे कमल हासन को जश्न मनाने का एक और कारण मिल दरअसल इंडियन 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की 'सरफिरा' को पीछे छोड़ दिया है.
सरफिरा की पहले दिन की कमाई
अक्षय की 150वीं फिल्म सरफिरा बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई , लेकिन पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने पहले दिन केवल 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की. अक्षय स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी में 13.08% ऑक्यूपेंसी हासिल की. अक्षय की इस फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.