दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ओवरसीज में भारत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनेगी 'कल्कि 2898 एडी', प्री-सेल्स में की छप्पर फाड़ कमाई - Kalki 2898 AD - KALKI 2898 AD

Kalki 2898 AD Pre Sales In North America : प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बनने जा रही है. यहां कल्कि 2898 एडी ने प्री-सेल्स में रिलीज के पांच दिन पहले ही इतने करोड़ का कारोबार कर लिया है.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी (IMAGE- AA CREATIONS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 12:59 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'सालार-पार्ट 1: सीजफायर' के बाद अब अपनी एक और पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए तैयार हैं. 'कल्कि 2898 एडी' आगामी 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले प्रभास के फैंस में तगड़ा क्रेज है.

'कल्कि 2898 एडी' ओवरसीज में मोटा पैसा कमाने जा रही है. खासकर के नॉर्थ अमेरिका मार्किट में. क्योंकि 'कल्कि 2898 एडी' ने नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में 2 मिलियन डॉलर की कमाई का का आंकड़ा फिल्म रिलीज से 5 दिन पहले ही पार कर लिया है.

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' उत्तरी अमेरिका में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने जा रही है, क्योंकि फिल्म ने प्री-सेल्स प्रीमियर के लिए 3600 से अधिक शो के लिए 2 मिलियन डॉलर की कमाई को पार लिया है, जबकि पहला शो शुरू होने में अभी भी 5 दिन बाकी हैं.

वहीं, AA क्रिएशंस ने कल्कि 2898 एडी की नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में बिकी टिकटें और उससे हुई कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा शेयर किया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के लिए 2.06 मिलियन डॉलर (17.20 करोड़) में 69.6 हजार से ज्यादा टिकट बेची हैं. इसमें यूएसए में सबसे ज्यादा 1.88 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है. वहीं, कनाडा में 180.7 हजार डॉलर की कमाई हुई है.

सालार को छोड़ा पीछे

कल्कि 2898 एडी से प्रभास ने नॉर्थ अमेरिका में खुद अपनी मेगा-ब्लॉकस्टर फिल्मल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर की प्री-सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सालार ने नॉर्थ अमेरिका में अपनी प्री-सेल्स में 1.95 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इससे पहले कल्कि 2898 एडी ने अमेरिका में सबसे तेज 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब फिल्म इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्थान लेने जा रही है. बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ अमेरिकी मार्किट से प्री-सेल्स में 2.5 मिलियन डॉलर (20 करोड़ के करीब) की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें :

'एनिमल' के डायरेक्टर ने 3 बार देखा 'कल्कि 2898 एडी' का नया ट्रेलर, बोले- फर्स्ट डे फर्स्ट शो पक्का देखूंगा - Animal Director Sandeep Reddy Vanga

'कल्कि 2898 एडी' में स्वर्ग जैसी दिखेगी काशी, प्रभास की फिल्म की रिलीज से पहले सामने आईं एक्साइटिंग तस्वीरें - Kalki 2898 AD


WATCH: 'कल्कि 2898 एडी' का फाइनल वॉर आउट, ट्रेलर में दिखी महाभारत के सबसे बड़े युद्ध की झलकियां - Kalki 2898 AD Final War


ABOUT THE AUTHOR

...view details