हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. कल्कि 2898 एडी आज 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कल्कि 2898 एडी विदेशों में भी धमाका करने जा रही है. कल्कि 2898 एडी ने अबतक 20 लाख एडवांस टिकट सेल कर 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अन्य राज्यों के मुकाबले कल्कि 2898 एडी के तेलंगाना में लगभग सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं. आइए जानते हैं शाम के शोज शुरू होने से पहले कल्कि 2898 एडी ने दोपहर 3 बजे तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
दोपहर 3 बजे तक की इतनी कमाई
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि ने दोपहर 3 बजे तक सभी भाषाओं मे 38.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म ए़डवांस बुकिंग में 55 करोड़ का करोबार कर चुकी है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इवनिंग शो में कल्कि 2898 एडी मोटा कलेक्शन करने जा रही है.
कहां चल रहे कितने शो?
बता दें, एडवांस बुकिंग में कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में कुल 55 करोड़ कमाए हैं. इसमें अकेले तेलुगू वर्जन में फिल्म ने 44 करोड़ का बिजनेस किया है. कल्कि 2898 एडी तेलुगू के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है, लेकिन सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रेट तेलुगू में 75 फीसदी दर्ज हुआ है. तेलुगू के 2,586 शो चल रहे हैं, जिसमें से 1,871 शोज हाउसफुल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 64 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है. यहां 3,188 शोज हैं, जिसमें 2,100 शोज हाउसफुल हैं.
मेट्रो सिटी में कल्कि 2898 एडी का क्रेज कैसा?
हिंदी में कमाई का आंकड़ा 8.6 करोड़ है. दिल्ली में 14 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट है और 1,322 शोज में से 72 शोज हाउस फुल चल रहे हैं. महाराष्ट्र में फिल्म के 2,836 शोज में से 143 शोज हाउसफुल हैं. वहीं, महाराष्ट्र में ऑक्यूपेंसी रेट 14 फीसदी है. फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 3.08 मिलियन डॉलर (31 करोड़) की प्री-सेल्स में कमाई की है.
बता दें, कहा जा रहा है कि फिल्म आज अपनी ओपनिंग कमाई से नीचे दी गईं इन फिल्मों के घरेलू और वर्ल्डवाइ़ड ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
- घरेलू टॉप ओपनिंग (हिंदी-साउथ फिल्में)
जवान (65.5 करोड़) ओपनिंग, 582.21करोड़
पठान (55 करोड़), 524.53 करोड़
एनिमल 54.75 करोड़ 502.98 करोड़
केजीएफ 2 53.95 करोड़ 435.33 करोड़
वॉर (2019)- 51.6 करोड़, 303.34 करोड़
ठग्स ऑफ हिंदोस्तां- 50.75 करोड़ 145.55 करोड़
टाइगर 3 (43करोड़), 276.62 करोड़
हैप्पी न्यू ईयर 42.62 करोड़, 199.95 करोड़