दिल्ली

delhi

4 दिनों में 500 करोड़, 'कल्कि 2898 एडी' बनी साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Box Office Day 4

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 1:49 PM IST

Kalki 2898 AD Box Office Day 4 : कल्कि 2898 ए़डी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा चार दिनों में पार कर लिया है. कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन दिन-दिन बढ़ रहा है.

Kalki 2898 AD Box Office
कल्कि 2898 ए़डी बॉक्स ऑफिस (IAMGE- MOVIE POSTER (ETV BHARAT))

हैदराबाद : प्रभास स्टारर माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को रिलीज हुई थी. बीती 30 जून को कल्कि 2898 एडी ने अपना पहला वीकेंड खत्म किया है.

कल्कि 2898 एडी की चौथे दिन की कमाई

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने चौथे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये बटोरे हैं. संडे को कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन जबरदस्त रहा है. इसी के साथ फिल्म ने अपने चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड पर 555 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, फिल्म की तीन दिनों कमाई की बात करें इसने 415 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए थे. वर

भारत में कल्कि 2898 एडी की कमाई

इधर, घरेलू सिनेमा पर भी कल्कि 2898 एडी का तूफान जारी है. फिल्म ने चार दिनों में भारत में 115 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं, फिल्म ने अपने वीकेंड वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बाहुबली 2, दंगल, आरआरआर, केजीएफ 2, जवान, पठान, सालार, साहो को पीछे छोड़ दिया है.

साल 2024 की सबसे पहले 500 करोड़ी फिल्म

बता दें, कल्कि 2898 एडी साल 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और पहली 500 करोड़ फिल्म बन गई है. साउथ सिनेमा से अबतक सबसे ज्यादा 300 करोड़ हनु-मैन और बॉलीवुड फिल्म फाइटर 352 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें :

नागार्जुन ने 'कल्कि 2898 एडी' के लिए खूब बजाई ताली, अमिताभ बच्चन को बताया मास हीरो - Nagarjuna kalki 2898 AD


विजय देवराकोंडा के बाद रश्मिका मंदाना ने की 'कल्कि 2898 एडी' की तारीफ, अल्लू अर्जुन का आया ये रिएक्शन - Kalki 2898 AD


'कल्कि 2898 एडी' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, भारत में 100 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार - Kalki 2898 AD Weekend Collection


ABOUT THE AUTHOR

...view details