हैदराबाद: 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने के लिए दोनों फिल्म एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. इस जंग में राजकुमार राव की फिल्म आलिया भट्ट स्टारर पर भारी पड़ती दिख रही है. ओपनिंग डे से ही राजकुमार राव की फिल्म जिगरा से ज्यादा कमाई कर रही है. इसका असर चौथे दिन भी देखने को मिला है.
'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है. राजकुमार-तृप्ति की फिल्म ने एक बार फिर जिगरा को पछाड़ दिया है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने जिगरा से लगभग दो गुना का कलेक्शन किया है.
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे 5.5 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरे दिन 6.9 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.4 करोड़ रुपये कमाए है. वहीं, चौथे दिन फिल्म का ग्राफ गिर गया. सोमवार को राजकुमार की कमाई घटकर 2.25 करोड़ रुपये रह गई, जिससे कुल कमाई 21.05 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि इसने वसन बाला की निर्देशित आलिया भट्ट की 'जिगरा' से बेहतर परफॉर्म किया है. राजकुमार राव की फिल्म ने सोमवार को हिंदी में 10.96 प्रतिशतकी मामूली ऑक्यूपेंसी दर देखी गई.