मुंबई:आलिया भट्ट आज, 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. 12 साल बाद उनका नाम हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस की लिस्ट में जुड़ गया है, जिनकी झोली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई पुरस्कार शामिल हैं. लगभग 30 साल पहले आज, 15 मार्च के दिन फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान के घर उनका जन्म हुआ था. आज वे 31 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर फिल्म डायरेक्टर वासन बाला ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
14 मार्च आधी रात को फिल्म डायरेक्टर वासन बाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'जिगरा' के सेट से आलिया भट्ट की तस्वीर शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार'. तस्वीर में नदी के किनारे खड़ी आलिया को सूरज की रोशनी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने अपने पीछे एक बैग कैरी किया है.