हैदराबाद :घर-घर पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की उल्टी गिनती उस वक्त शुरू हो गई थी, जब इसके कलाकार इसे अपनी मांग ना पूरी होने के चलते छोड़ने लगे थे और तब से इस शो का बुरा टाइम अभी तक चल रहा है. शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उस केस को जीत गई हैं, जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी पर मेंटल और सेक्सुअल का आरोप लगाया था. कोर्ट ने प्रोड्यूसर को इस केस में दोषी मानते हुए एक्ट्रेस का बकाया चुकाने का आदेश दिया था और अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें उनका बकाया देने से मना किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने कहा है कि प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी आर्थिक संकट का हवाला देकर उनका बकाया 25 लाख रुपये देने से आनाकानी कर रहे हैं. असीत ने जेनिफर पर सवाल खड़ा किया कि क्या वह यह सब शो में एक्टर रह चुके शैलेष लोढ़ा के कहने पर कर रही हैं?
एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा है कि वह इस जीत से खुश नहीं हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी नाखुशी अपने इंस्टा पोस्ट में भी जाहिर की थी. एक्ट्रेस चाहती हैं कि वह मुआवजा नहीं चाहतीं बल्कि असित को सलाखों के पीछे देखना चाहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने POSH (Protection Against Sexual Harassment) सुनवाई के दौरान असित से हुए आमना-सामना को याद करते हुए कहा, सुनवाई के दौरान में दो बार असित से मिली, उसने मुझे नजरअंदाज कर दिया, वहीं, दूसरी सुनवाई के दौरान उसने मुआवजा देने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं उसे शैलेष लोढ़ा और मालव राजदा के साथ मिलकर फंसा रही हूं, इस केस को जीते 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसने मुआवजा नहीं दिया है'.
हाईकोर्ट जाएंगे जेनिफर