दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जिस मंदिर में साउथ एक्टर जयराम ने की थी शादी, उसी मंदिर में बेटी मालविका ने लिए सात फेरे - Jayaram daughter Malvika wedding - JAYARAM DAUGHTER MALVIKA WEDDING

Jayaram Daughter Malvika Wedding: साउथ एक्टर जयराम की बेटी मालविका जयराम ने आज, 3 मई को नवनीत गिरीश के साथ सात फेरे ली. शादी की तस्वीरें और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.

Jayaram Daughter Malvika Wedding
साउथ एक्टर जयराम की बेटी मालविका जयराम की शादी (@_whiteline_photography_ instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 10:35 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल जयराम और पार्वती की बेटी मालविका की आज, 3 मई को शादी हो गई. मालविका जयराम ने गुरुवयूर मंदिर में पारंपरिक हिंदू विवाह में अपने मंगेतर नवनीत गिरीश के साथ शादी के बंधन में बंधी. न्यूलीवेड ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और अपना नया सफर शुरू किया. शादी की तस्वीरें अब इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.

मालविका जयराम और नवनीत गिरीश की शादी की तस्वीरें उनके वेडिंग प्लानर की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लेटेस्ट पोस्ट में मालविका जयराम को अपने ससुराल वालों के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को दिखाया गया है. खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए फोटोग्राफर ने कैप्शन में लिखा है, 'प्रेम एक पवित्र प्रतिज्ञा है. हमारे डियर नवनीत गिरीश और मालविका जयराम को बधाई. टीम व्हाइटलाइन गुरुवयूर की डिवाइन ऑरा के बीच आपके सपनों की शादी के दिन से खुश है, दो दिल एक हो गए.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में शादी की. जयराम और उनकी पत्नी पार्वती ने भी 1992 में उसी मंदिर में शादी की थी. यह भी बताया जा रहा है कि एक्टर की बेटी को आशीर्वाद देने के लिए मोहनलाल भी पहुंचे थे. एक्टर ने न्यूलीवेड कपल को शुभकामनाएं दीं.

मालविका और नवनीत ने पिछले साल दिसंबर 2023 में सगाई की थी. तस्वीरें शेयर करते हुए मालविका ने लिखा था, '7-12-2023 - मेरी खुशी का हर पल. मैं अपने प्रिंस के साथ एक प्रिटी व्हाइट ड्रेस में गलियारे से नीचे चली गयी. हमारी सगाई की पूर्व संध्या पर नवनीत और मैंने अपने परिवार और प्रियजनों की मौजूदगी में प्रतिज्ञाएं लीं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details