हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल जयराम और पार्वती की बेटी मालविका की आज, 3 मई को शादी हो गई. मालविका जयराम ने गुरुवयूर मंदिर में पारंपरिक हिंदू विवाह में अपने मंगेतर नवनीत गिरीश के साथ शादी के बंधन में बंधी. न्यूलीवेड ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और अपना नया सफर शुरू किया. शादी की तस्वीरें अब इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
मालविका जयराम और नवनीत गिरीश की शादी की तस्वीरें उनके वेडिंग प्लानर की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लेटेस्ट पोस्ट में मालविका जयराम को अपने ससुराल वालों के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को दिखाया गया है. खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए फोटोग्राफर ने कैप्शन में लिखा है, 'प्रेम एक पवित्र प्रतिज्ञा है. हमारे डियर नवनीत गिरीश और मालविका जयराम को बधाई. टीम व्हाइटलाइन गुरुवयूर की डिवाइन ऑरा के बीच आपके सपनों की शादी के दिन से खुश है, दो दिल एक हो गए.'