जैकलीन फर्नांडिस ने फैंस को दी ईस्टर की बधाई, सेलिब्रेशन की दिखाई तस्वीर - Jacqueliene Fernandez Easter - JACQUELIENE FERNANDEZ EASTER
Jacqueliene Fernandez Easter: ईस्टर के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने फैंस को विश किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
मुंबई: जैकलीन फर्नांडिस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आज, 31 मार्च को ईस्टर मना रही हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. ईस्टर की खास झलक साझा करते हुए उन्होंने अपने प्यारे फैंस और फॉलोअर्स को भी विश किया है.
31 मार्च को 'वेलकम 3' की एक्ट्रेस जैकलीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ईस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में इमोजीज के साथ लिखा है, 'सभी को ईस्टर की बधाई.' तस्वीर में जैकलीन को हाथ में अंडा लिए कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज देते देखा जा सकता है. वहीं, डंगरी ड्रेस में 'किक' एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं.
होली के मौके पर जैकलीन ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी. येलो सूट और गालो पर गुलाल लगाए एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही थीं. उन्होंने पोस्ट में कई वीडियो भी एड किए थे, जिसमें वे डांसर के साथ डांस करती दिख रही थीं. इस खास मौके को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैप्पी होली रंग लीला '24 कोलकाता.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाली हैं. अहमद खान की डायरेक्ट की गई फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, संजय दत्त, परेश रावल, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, किकू शारदा, दलेर मेहंदी जैसे कई सितारे शामिल हैं. इसके अलावा वे सोनू सूद के साथ 'फतेह' में स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी.