दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जब वी मेट' से 'सनम तेरी कसम' तक, वैलेंटाइन वीक में री-रिलीज हो रहीं ये रोमांटिक फिल्में, अमिताभ-रेखा की फिल्म से होगी शुरुआत - FILM RERELEASE IN VALENTINE WEEK

इस वैलेंटाइन वीक आप अपने स्पेशल वन के साथ बॉलीवुड की कुछ क्लासिक और रोमांटिक फिल्मों का मजा दोबारा ले सकते हैं. देखें लिस्ट.

Valentine Week
वैलेंटाइन वीक में री-रिलीज हो रहीं ये फिल्में (Film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 5, 2025, 2:22 PM IST

हैदराबाद: फरवरी का महीना आते ही सबसे ज्यादा इंतजार वैलेंटाइन वीक का होता है. इस बार सिनेमा की तरफ से भी वैलेंटाइन वीक पर कपल के लिए तोहफा दिया जा रहा है. बॉलीवुड की कुछ क्लासिक और रोमांटिक फिल्में दोबारा थिएटर में री-रिलीज होने जा रही हैं. आइए देखते हैं उन फिल्मों की लिस्ट जो वैलैंटाइन वीक पर आप अपने स्पेशल वन के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

जब वी मेट (2007)

2007 में रिलीज हुई जब वी मेट एक रोमांटिक -कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शक आज भी उतना ही पसंद करते हैं. फिल्म में चुलबुली गीत (करीना कपूर) और शांत और क्लासिक आदित्य (शाहिद कपूर) की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म को आप फिर से थिएटर में देखने का लुत्फ उठा सकते हैं. जब वी मेट 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन री-रिलीज होगी.

बचना ए हसीनो (2008)

रणबीर कपूर, बिपाशा बसू, दीपिका पादुकोण, मिनिषा लांबा स्टारर बचना ए हसीनो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे थिएटर में फइर से एंजॉय किया जा सकता है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बरेली की बर्फी (2017)

राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी वैलेंटाइन की शुरुआत में 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म निकोलस बैरेउ के उपन्यास द इंग्रीडिएंट ऑफ लव पर आधारित है.

सनम तेरी कसम (2016)

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म सनम तेरी कसम को लोगों ने खूब पसंद किया था. लव स्टोरी की एक ट्रेजिक अंत ही इस कहानी को खूबसूरत बनाता है और प्यार करने वालों को सीख देकर जाता है. यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को री-रिलीज होने जा रही है.

सिलसिला (1981)

अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर सिलसिला वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करेगी. यह बॉलीवुड क्लासिक फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 1981 में रिलीज हुई थी और लोगों ने इस ट्रायएंगल लव स्टोरी ने खूब प्यार दिया था.

आराधना (1969)

राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, फरिदा जलाल जैसे कलाकारों से सजी क्लासिक फिल्म आराधना को भी फरवरी के महीने में थिएटर में एंजॉय किया जा सकता है हालांकि यह वैलेंटाइन वीक के बाद यानि 28 फरवरी के लिए शेड्यूल की गई है.

चांदनी (1989)

रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म चांदनी में श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, वहीदा रहमान, अनुपम खेर जैसे सितारों ने काम किया है. चांदनी को श्रीदेवी की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था. यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 फरवरी को री-रिलीज होने जा रही है.

सिनेमा लवर्स और कपल्स दोनों के लिए यह फरवरी महीना सिनेमा की तरफ से बड़ी सौगात लेकर आया है. क्योंकि थिएटर में आप उन फिल्मों का फिर से आनंद ले सकते हैं जो आपकी पसंदीदा हैं साथ ही उन फिल्मों का भी जो क्लासिक हैं लेकिन उनको आप थिएटर में नहीं देख पाए. तो तैयार हो जाइए वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ इन फिल्मों का लुत्फ उठाने के लिए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details