मुंबई: बॉलीवुड में अब ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल और फ्रेंचाइजी की अगली फिल्में देखने को मिल रही हैं. क्योंकि मेकर्स एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने के बजाय सीक्वल में ज्यादा फायदा देख रहे हैं. इस साल दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की टक्कर होने के बावजूद दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अब आना वाला साल 2025 भी फुल ऑफ सीक्वल का होगा क्योंकि सीक्वल मेकर्स को सफलता के साथ कमर्शियल सक्सेस भी दे रहे हैं. ईटीवी भारत की सीनियर जर्नलिस्ट सीमा सिन्हा की इस रिपोर्ट में जानेंगे इस बारे में.
इन फिल्मों के सीक्वल होंगे 2025 में रिलीज
साल 2025 में कई ऐसे सीक्वल आने वाले हैं जिन्हें लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. अगले साल ब्लॉकबस्टर सीक्वल और फ्रैंचाइज की भरमार होगी, जिसमें बागी 4, रेड 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वॉर 2 और वेलकम टू द जंगल जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में शामिल हैं, जो रोमांच, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने का दावा करती हैं.
मेकर्स को है सीक्वल से ज्यादा फायदा
ऐसे कठिन समय में जब फिल्मों का बिजनेस कम होता दिख रहा है. फिल्म मेकर्स तेजी से सीक्वल और फ्रेंचाइजी पर भरोसा कर रहे हैं और इसलिए दर्शकों को जाना पहचाना कैरेक्टर फिर से बड़े पर्दे पर नए अंदाज के साथ दिखाना फायदेमंद साबित हो रहा है. फिल्ममेकर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'सभी थोड़ा घबराए हुए हैं और वो सीक्वल पर अधिक भरोसा कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी, सीक्वल, प्रीक्वल में लगभग 40 से 50 टाइटल्स पर काम किया जा रहा है. फिलहाल मेकर्स असमंजस है कि क्या करना है और क्या नहीं.