हैदराबाद :इंटरनेशनल डांस डे हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है, यानि आज इंटरनेशनल डांस डे है. इंटरनेशनल डांस डे मनाने का मकसद डांस कला को लोगों के भी फैलाना है. डांस के जादूगर जॉर्जेस नोवरे की याद में इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1982 में हुई थी. जॉर्जेस नोवरे के मशहूर बैले डांसर थे. 29 अप्रैल 1727 को जॉर्जेस नोवरे का निधन हुआ था. साल 1982 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने इसे सेलिब्रेट किया था और तब से आज तक जॉर्जेस नोवरे की याद में इंटरनेशनल डांस डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के डांसिंग एक्टर शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स ने फैंस को इंटरनेशनल डांस डे की बधाई दी है.
इस मौके पर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेज पर अपने डांस का वीडियो शेयर कर फैंस को बधाई दी है. इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, बीट पर फीट...इंटरनेशनल डांस डे'. इस वीडियो में शाहिद कपूर छोटे बालों में अपने ही स्टाइल स्वैग में डांस करते दिख रहे हैं.