मुंबई:रजत दलाल, जो अक्सर अपने भड़काऊ कार्यों के लिए विवादों में रहे है, एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. रजत दलाल उस समय विवादों में घिर गए जब फरीदाबाद की एक बिजी रोड पर एक बाइकर को टक्कर मार दी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली-एनसीआर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इंफ्लुएंसर ने इस पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है.
वायरल वीडियो, जिसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं कर सकता, में फरीदाबाद के इस इन्फ्लुएंसर को दिल्ली-एनसीआर के एक बिजी नेशनल हाइवे पर अपने तेज रफ्तार में कार चलाते से एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि रजत की कार का स्पीड 140 से 143 किलोमीटर प्रति घंटा था.
जब उनकी गाड़ी ने बाइकर को टक्कर मारी, तो जोर की आवाज आई. उनके बगल में बैठी महिला ने उन्हें 'सर' कहकर संबोधित किया और कहा, 'सर, सर, सर, गिर गया वो, ऐसे मत करो'. इस बड़ी घटना पर रजत ने सहजता से जवाब देते हुए कहा, 'वो गिर गया, कोई बात नहीं. रोज का यही काम है मैडम'.
वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने 'हिट-एंड-रन' केस के लिए रजत की गिरफ्तारी की मांग की. साथ इंफ्लुएंसर के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की मांग की. मामला तूल पकड़ने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच कर रही है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, 'प्रशासन ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.'