मुंबई: कैनबरा में, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) की यादगार शुरुआत हुई, इस इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी मौजूद हुए थे. प्रधानमंत्री ने फिल्म फेस्टिवल की चीफ गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्म मेकर करण जौहर का संसद भवन में स्वागत किया, इससे ठीक पहले रानी मुखर्जी ने दिवंगत भारतीय फिल्म मेकर यश चोपड़ा के सम्मान में स्टम्प लॉन्च किया था.
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के बाद, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने रानी मुखर्जी और करण जौहर के साथ सेल्फी क्लिक की और उनसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पोस्ट को पीएम ने एक लंबे नोट के साथ जोड़ा है. पीएम अल्बानीज ने सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'रानी मुखर्जी और करण जौहर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का प्रमोशन करने के लिए कैनबरा में हैं. यह भारत के बाहर सबसे बड़े इंडियन फिल्म फेस्टिवल में से एक है, और यह 15 सालों से चल रहा है. यह भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंधों और भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई कम्यूनिटी की जीवंतता का प्रमाण है.'
आईएफएफएम ने ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन से पीएम और सितारों की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, '13 अगस्त, 2024 को ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में इतिहास रचा गया, जब भारत के दो सबसे बड़े सितारे एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने सभा को संबोधित किया और भारतीय सिनेमा का जश्न मनाया.'
आगे लिखा है, 'ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने दोनों सितारों से मुलाकात की और बताया कि उन्हें भारत कितना पसंद है. उन्होंने वहां के अपने अनुभवों के बारे में भी बताया. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा के ध्वजवाहक रहे IFFM के फेस्टिवल डायरेक्टर मिटू लांगे ने भी मंत्री टिम वाट्स और टोनी बर्क के साथ भीड़ को संबोधित किया. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का 15वां एडिशन 15 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है.'