दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कल 11 बजे इंस्टाग्राम पर डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान, पहली फिल्म का करेंगे एलान? - Ibrahim Ali Khan - IBRAHIM ALI KHAN

Ibrahim Ali Khan Instagram Debut : इब्राहिम अली खान अब सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा ला रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Ibrahim Ali Khan
Ibrahim Ali Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 5:21 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटे हैं. एक्टर बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाएंगे. मगर इससे पहले आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. अब इब्राहिम इंस्टाग्राम पर डेब्यू करेंगे और अपने फैंस को बड़ा तोहफा भी देने जा रहे हैं. दरअसल, यह बात खुद इब्राहिम ने पैप्स के सामने बोली है. आज सिटी में स्पॉट हुए इब्राहिम से जब पैप्स ने कहा कि आप इंस्टाग्राम पर नहीं हो तो इब्राहिम ने उन्हें अपना पूरा प्लान बता दिया.

इब्राहिम ने कहा, मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं, इसके बाद बोलते हैं कल 11 बजे में इंस्टाग्राम पर आता हूं. बता दें, इब्राहिम अली खान अपनी स्टार बहन सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर आते हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं और अब इब्राहिम अली खान कल यानि 30 अप्रैल को अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.

बता दें, इस वक्त इब्राहिम की झोली में कई फिल्में भी हैं. अब फैंस के लिए यह बड़ा तोहफा होगा कि वह कल वह अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के साथ-साथ अपनी डेब्यू फिल्मों की अपडेट दें. कहा जा रहा है कि कल यानि 30 अप्रैल को इब्राहिम इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लाइव आएंगे और अपने प्रोजेक्ट का एलान करेंगे.

अभी आपको बता दें, इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सरजमीं' से चर्चा में हैं. हो सकता है कि वह इसके बारे में जानकारी दें. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म सरजमीं साल 2025 में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म से बोमन ईरानी के बेटे कायोज भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details