दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'महारानी' के बाद अब 'गुलाबी' बनेंगी हुमा कुरैशी, एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म के नाम का एलान - Huma Qureshi - HUMA QURESHI

Huma Qureshi: महारानी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. मेकर्स ने आज, 15 अप्रैल को अपनी आगामी फिल्म के नाम का एलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 1:59 PM IST

मुंबई: 'महारानी' से लोकप्रिय हुईं हुमा कुरैशी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने वेब सीरीज में शानदार एक्टिंग करके हर किसी का दिल जीत लिया है. इस सीरीज के बाद उन्होंने हर तरफ से ऑफर मिल रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है. सोमवार (15 अप्रैल) को मेकर्स ने एक्ट्रेस के साथ तस्वीर साझा करते हुए फिल्म के नाम की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

हुमा कुरैशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट करते हुए सेट से तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गुलाबी यहां है. अब फिल्मांकन...'. तस्वीर में हुमा को फिल्म के डायरेक्टर विपुल मेहता और प्रोड्यूसर विशाल राणा के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.

विपुल मेहता ने महिला दिवस पर इस फिल्म की घोषणा की थी. यह फिल्म एक बहादुर ऑटो-रिक्शा चालक की सच्ची कहानी पर आधारित है. यह महिलाओं के बीच बदलाव का प्रतीक का दावा करती है.

विशाल राणा ने कहा, 'हम आज अहमदाबाद में 'गुलाबी' की शूटिंग शुरू करके खुश हैं. इस फिल्म का उद्देश्य ऐसा कंटेंट पेश करना है जो दर्शकों को पसंद आए. हुमा, जिन्होंने अपने करियर में कुछ बेहतरीन अभिनय किया है, एक बार फिर पर्दे पर कुछ जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.' जियो स्टूडियोज और इकोलोन प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, 'गुलाबी' को विपुल मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि ज्योति देशपांडे और विशाल राणा द्वारा निर्मित है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details