दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

INSIDE PICS : खान और कपूर फैमिली में कैसे सेलिब्रेट हो रहा रक्षाबंधन का त्योहार, तस्वीरों में देखें - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

Raksha Bandhan 2024 : बॉलीवुड स्टार में आज रक्षा बंधन की धूम है. खान और कपूर फैमिली रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मना रही है. इन तस्वीरों में देखें.

Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन 2024 (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 19, 2024, 4:50 PM IST

मुंबई : रक्षाबंधन 2024 के मौके पर बॉलीवुड में जमकर स्टार बहन-भाई का प्यार दिख रहा है. आज 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. वहीं, बॉलीवुड के खान और कपूर फैमिली में भी रक्षाबंधन का त्योहार खुशी-खुशी मनाया जा रहा है. इधर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और सोहा अली खान सब एक ही छत के नीचे इकट्ठे हो कर रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे हैं. वहीं, कपूर फैमिली की बात करें इसमें बोनी कपूर और अनिल कपूर की फैमिली रक्षांबधन के दिन बेहद खुश दिख रही है.

खान फैमिली में रक्षाबंधन

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अपनी पूरी फैमिली को एक छत के नीचे इकट्ठा कर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. इसमें सैफ अली खान और उनकी स्टार वाइफ करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चे (तैमूर और जहांगीर) को लेकर पहुंची हैं. वहीं, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और सोहा अली खान भी राखी के त्योहार पर सैफ के घर पहुंचे. वहीं, आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर और स्टार सासू मां नीतू कपूर के साथ अपने ननद-नंदोई सैफ अली खान और करीना खान कपूर खान के घर पहुंची हैं. राहा यहां तैमूर और जहांगीर को राखी बांधेंगी.

कपूर फैमिली में रक्षाबंधन

इधर, कपूर फैमिली भी रक्षाबंधन का त्योहार बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोनम कपूर, अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर की भाई अर्जुन के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इधर, एक और कपूर फैमिली जिसमें तुषार कपूर ने अपनी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर बहन एकता कपूर से राखी बंधवाई है. तुषार कपूर ने बहन एकता कपूर से राखी बंधवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढे़ं:

रक्षा बंधन 2024: सलमान खान की 'बंधन' से Jr NTR की 'राखी' तक, रोने पर मजबूर कर देंगी पुराने जमाने की ये सदाबहार फिल्में - Indian Movies on Raksha Bandhan


'स्त्री' से कंगना रनौत तक ये बॉलीवुड-साउथ सेलेब्स मना रहे रक्षाबंधन, देखें भाई-बहन के प्यार की तस्वीरें - Raksha Bandhan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details