दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यो यो हनी सिंह ने 'Maniac' में लगाया पंजाबी और भोजपुरी का तड़का, ईशा गुप्ता ने बिखेरा जलवा, नेटिजन्स बोले- कमबैक... - MANIAC

यो यो हनी सिंह ने हाल ही में अपना नया पंजाबी-भोजपुरी ट्रैक 'मैनियाक' रिलीज किया, जिसमें ईशा गुप्ता को फीचर किया गया है.

Honey Singh-Esha Gupta
हनी सिंह-ईशा गुप्ता (Screen Grab from Song)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 23, 2025, 2:58 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 3:04 PM IST

हैदराबाद:यो यो हनी सिंह ने टी-सीरीज और भूषण कुमार के साथ मिलकर एक और दमदार ट्रैक 'मैनियाक' बनाया है. इस बेहतरीन गाने को ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है. हनी ने खुद इस गाने को कंपोज किया है खास बात ये है इसमें पंजाबी के साथ भोजपुरी का तड़का लगाया गया है जो दर्शकों के लिए एक अलग एक्सपीरियंस है.

पंजाबी के साथ लगा भोजपुरी का तड़का

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने को शेयर करते हुए यो यो हनीं सिंह ने कैप्शन लिखा, 'कोई नियम नहीं, बस पागलपन'. मैनियाक में गाया गया भोजपुरी वर्जन रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है. इसके अलावा, यो यो हनी सिंह ने मेलोडी के उस्ताद शैल ओसवाल के साथ भी कोलेब किया है. गाने की खास बात यही है कि इसमें पंजाबी के साथ भोजपुरी का तड़का लगा है. इसमें ईशा गुप्ता अपनी अदाओं का जलवा बिखेरते नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

यो यो हनी सिंह ने ब्लू आइज, अंग्रेजी बीट, ब्राउन रंग जैसे कई हिट ट्रैक दिए हैं. लेकिन कुछ सालों से हनी सिंह फिजिकल हेल्थ के चलते इंडस्ट्री से गायब थे. अब जब वे वापस लौटे हैं तो फैंस उनके तगड़े कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. हनी सिंह ने वापस आने के बाद कई गानें बनाए, अब हाल ही में उन्होंने मैनियाक रिलीज किया जिसमें उन्होंने एक नया एक्सपेरिमेंट किया है. गाने में पंजाबी और भोजपुरी तड़के ने फैंस को सरप्राइज कर दिया. लोग गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं कमबैक'. एक ने लिखा, 'हनी पाजी यूपी और बिहार की तरफ से आपका धन्यवाद'. एक ने कमेंट किया, 'आपके जैसा कोई नहीं यो यो हनी सिंह'.

मिलेनियर टूर पर हैं हनी सिंह

यो यो हनी सिंह की हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई. जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के सारे स्ट्रगल और जर्नी के बारे में बताया. उनके डाउनफॉल से लेकर उनकी सफलता तक उनकी यात्रा के बारे में दिखाया. दूसरी ओर, हनी सिंह ने पूरे भारत में अपने मिलियनेयर टूर की शुरुआत कर दी है. उनका पहला कॉन्सर्ट शनिवार रात को मुंबई में हुआ और उसके बाद दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता सहित 10 शहरों में वे परफॉर्म करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 23, 2025, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details