मुंबई:कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, कोई मिल गया, वीर जारा, सलाम नमस्ते जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना 49वां बर्थडे मना रही हैं. फिल्मों में अपने मजबूत और निडर किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रीती असल जिंदगी में भी बिल्कुल ऐसी ही हैं. उनकी लाइफ में एक टाइम ऐसा भी आया था जब वे अंडरवर्ल्ड का सामना करने से भी पीछे नहीं हटीं. जहां इंडस्ट्री के बड़े हीरो भी पीछे हट गए वहां प्रीति ने अकेले खड़े होकर उनका सामना किया और डटी रहीं.
एक्टिंग छोड़ आईपीएल से कमाए पैसे
साल 2008 में प्रीति आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ऑनर बन गईं. प्रीति ने एक इंटरव्यू में बताया था,'मुझे हमेशा से बिजनेस में इंटरेस्ट था, मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी, तो मैंने सोचा इसमें हाथ आजमाते हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं इसमें सफल रही. मुझे पता है कि एक्टर्स भी पैसा कमाते हैं लेकिन मुझे पूरी उम्र फाइनेंशियली स्टेबिलिटी चाहीए थी. इसीलिए मैंने एक्टिंग छोड़ IPL से जुड़ना सही समझा'.