दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हैप्पी बर्थडे प्रीति जिंटा: एक्टिंग छोड़ IPL से जुड़कर कमाए करोड़ों, कभी अंडरवर्ल्ड से भी लिया पंगा, अब करने जा रहीं कमबैक - प्रीती जिंटा बर्थडे

HBD Preity Zinta: बॉलीवुड एकट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से...

Preity Zinta
प्रीति जिंटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 11:03 PM IST

मुंबई:कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, कोई मिल गया, वीर जारा, सलाम नमस्ते जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना 49वां बर्थडे मना रही हैं. फिल्मों में अपने मजबूत और निडर किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रीती असल जिंदगी में भी बिल्कुल ऐसी ही हैं. उनकी लाइफ में एक टाइम ऐसा भी आया था जब वे अंडरवर्ल्ड का सामना करने से भी पीछे नहीं हटीं. जहां इंडस्ट्री के बड़े हीरो भी पीछे हट गए वहां प्रीति ने अकेले खड़े होकर उनका सामना किया और डटी रहीं.

एक्टिंग छोड़ आईपीएल से कमाए पैसे

साल 2008 में प्रीति आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ऑनर बन गईं. प्रीति ने एक इंटरव्यू में बताया था,'मुझे हमेशा से बिजनेस में इंटरेस्ट था, मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी, तो मैंने सोचा इसमें हाथ आजमाते हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं इसमें सफल रही. मुझे पता है कि एक्टर्स भी पैसा कमाते हैं लेकिन मुझे पूरी उम्र फाइनेंशियली स्टेबिलिटी चाहीए थी. इसीलिए मैंने एक्टिंग छोड़ IPL से जुड़ना सही समझा'.

अंडरवर्ल्ड का भी किया सामना

फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान जब प्रीति को पता चला कि इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा है तो वे बिना डरे इसके खिलाफ खड़ी हो गईं और कोर्ट चली गई. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ बयान भी दिया, जिसके बाद उन्हें काफी धमकियां भी मिली थीं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रीति इस फिल्म के टाइम को अपनी लाइफ का सबसे कठीन दौर भी बताया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दरअसल वे सनी देओल के साथ लाहौर 1947 में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details